इंग्लैंड महिला टीम (England Womens Team) ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। बारिश की वजह से इंग्लैंड वुमेंस टीम को 14 ओवर में 119 रन बनाने का टार्गेट मिला। उन्होंने इस लक्ष्य को 13.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। एलिस कैप्सी को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और डेनियल व्याट को (109 रन) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को 20 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान एलिसा हीली 10 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुईं। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 27 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में एश्ले गार्डनर और एलिस पेरी ने भी उपयोगी पारियां खेली। एश्ले गार्डनर ने 25 गेंद पर 32 और एलिस पेरी ने 25 गेंद पर 34 रन बनाए। लोअर ऑर्डर में ग्रेस हैरिस ने 15 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम को टार्गेट तक पहुंचा दिया।
एलिस कैप्सी ने तूफानी पारी खेल टीम को दिलाई आसान जीत
टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को डेनियल व्याट ने तेज शुरूआत दी। उन्होंने 15 गेंद पर ताबड़तोड़ 26 रन बनाए। नताली सीवर ब्रन्ट ने भी 25 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में एलिस कैप्सी ने 23 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड ने 13.2 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया और सीरीज भी अपने नाम की।