एशेज (Women's Ashes) की तैयारियों में जुटी मेजबान इंग्लैंड ने डर्बी में 15 से 17 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिवसीय टूर मैच खेला, जो ड्रॉ रहा। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 221 के स्कोर पर सिमट गई, जवाब में इंग्लिश टीम ने 650 रन बनाये और 449 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 361/7 का स्कोर बनाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ा और इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन चार्ली क्नॉट ने बनाये। उनके बल्ले से नाबाद 51 रन आये। अमांडा वेलिंग्टन ने भी 40 रनों की पारी खेली। हीदर ग्राहम ने 32 और ताहिला विल्सन ने 24 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की पारी 63.3 ओवर में सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से स्पिनर सोफी एकलेस्टन ने शानदार गेंदबाजी की और पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
जवाबी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड ने 32 के स्कोर पर एमा लैम्ब का विकेट गंवाया, जो 10 रन बनाकर आउट हुईं। यहाँ से टैमी ब्यूमोंट और कप्तान हीदर नाइट ने मोर्चा संभाला। ब्यूमोंट अर्धशतक बनाने में कामयाब रहीं। पहले दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 101/1 का स्कोर बना लिया था। इस जोड़ी ने अगले दिन स्कोर को 202 तक पहुँचाया। नाइट 72 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आईं नताली सीवर ने भी अच्छी पारी खेली और 76 रन बनाये। ब्यूमोंट दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहीं और वह 238 गेंदों में 201 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुईं। सोफिया डंकले ने भी 84 रन बनाये। निचले क्रम में एमी जोन्स ने 88 और डेनियल गिब्सन ने नाबाद 62 रन बनाकर इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। अपने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे दिन ही 510 रन जड़ दिए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 118.2 ओवर खेले। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाती नजर आई लेकिन कप्तान जेस जोनासन ने मोर्चा संभाला और 224 गेंदों में 173 रन जड़े। कर्टनी वेब ने भी 79 रनों की पारी खेली। मैटलन ब्राउन ने 31 और कर्टनी ग्रेस सिपेल ने नाबाद 23 रन बनाये। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 83 ओवर खेले और मुकाबला ड्रॉ कराया।