महिला एशिया कप 2018 का पूरा कार्यक्रम

महिला एशिया कप का सातवाँ संस्करण 3 से 11 जून तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें गत विजेता भारत और मेजबान मलेशिया के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और थाईलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं। अभी तक खेले गए सभी 6 एशिया कप में भारतीय टीम ने खिताब जीता है। टूर्नामेंट के पहले दिन 3 जून को भारत का सामना मेजबान मलेशिया से, पाकिस्तान का सामना थाईलैंड से और श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से होगा। 4 जून को भारत का सामना थाईलैंड से, पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश और श्रीलंका का सामना मलेशिया से होगा। 6 जून को भारतीय महिलाओं का सामना बांग्लादेश से, पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से और मलेशिया का सामना थाईलैंड से होगा। 7 जून को भारत का सामना श्रीलंका से, पाकिस्तान का सामना मलेशिया से और बांग्लादेश का सामना थाईलैंड से होगा। 9 जून को भारत का सामना पाकिस्तान से, श्रीलंका का सामना थाईलैंड से और बांग्लादेश का सामना मेजबान मलेशिया से होगा। ये सभी मुकाबले किनरारा ओवल और रॉयल सेलांगोर क्लब में खेले जाएँगे। 10 जून को टॉप दो टीमों के बीच किनरारा ओवल में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अब देखना है कि क्या हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम लगातार सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीत पाती हैं या नहीं? एशिया कप का आयोजन पहली बार 2004 में किया गया था और भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। 2005-06 में भी भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था। 2006 और 200 8 में भी भारत ने श्रीलंका को ही हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। 2012 से टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में खेला जाने लगा और 2012 एवं 2016 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था। महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना. मिताली राज, जेमाइमा रॉड्रिगेज, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेश्राम, एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल और शिखा पांडे।