भारतीय क्रिकेट टीम ने कुआलालम्पुर में खेले गए महिला एशिया कप के पहले मुकाबले में मेजबान मलेशिया को एकतरफा मुकाबले में 142 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 169/3 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में मलेशिया की टीम मात्र 27 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मिताली राज को उनकी 97 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि 8 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महज 2 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद पूजा वास्त्रकर को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन 35 के स्कोर पर वो भी 13 गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। 2 विकेट गिरने के बाद मिताली राज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर डाली। 121 के स्कोर पर हरमप्रीत कौर 32 रन बनाकर रन आउट हुईं लेकिन एक छोर पर मिताली राज टिकी रहीं और मैदान के चारों तरफ उन्होंने शॉट लगाए। उन्होंने 69 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 97 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आई और पूरी टीम 13.4 ओवर में 27 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई और जबकि 6 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर साशा आजमी ने बनाया जिन्होंने 9 रन बनाए। भारत की तरफ से पूजा वास्त्रकर ने 6 रन देकर 3, अनुजा पाटिल ने 9 रन देकर 2, पूनम यादव ने 0 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं आज के अन्य मुकाबलों में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से और पाकिस्तान ने थाइलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। संक्षिप्त स्कोर: भारतीय महिला टीम: 169/3 (मिताली राज 97*, हरमनप्रीत कौर 32) मलेशिया टीम : 27/10 (साशा आजमी 9, पूजा वास्त्रकर 6/3)