भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेले जा रहे महिला एशिया कप के 13वें मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी महिला टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 72 रन ही बना पाई। भारत ने इस लक्ष्य को 16.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। एकता बिष्ट को उनकी शानदार गेंदबाजी (4 ओवर, 14/3) के लिए प्लेयर ऑफ द् मैच चुना गया। इसी के साथ भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। इससे पहले पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 1 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज नाहिदा अबीदी पवेलियन लौट गईं। 9 रन के स्कोर पर कप्तान बिस्माह मारूफ भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। 50 रन के अंदर पाकिस्तान ने अपने 6 विकेट गंवा दिए। यही वजह रही कि रन गति आगे नहीं बढ़ पाई। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है टीम की शीर्ष स्कोरर सना खान ने 38 गेंद खेलकर नाबाद 20 रन बनाए। टीम की 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़ें को भी नहीं छू पाईं और पूरी टीम सिर्फ 72 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की तरफ से एकता बिष्ट ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मिताली राज बिना खाता खोले आउट हो गईं। 5 रन के स्कोर पर दीप्ति शर्मा भी बिना खाता खोले आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (34 रन*, 49 गेंद, 3 चौके) और स्मृति मंधाना (38 रन, 40 गेंद, 4 चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की तरफ से अनम अमीन ने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट चटकाए। एक विकेट नाशरा संधू के खाते में गया। वहीं एक अन्य मुकाबले में थाइलैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने थाइलैंड के सामने जीत के लिए 105 रनों का लक्ष्य रखा जिसे थाईलैंड ने 20वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान: 72/7 (सना मीर 20*, एकता बिष्ट 14/3) भारत: 75/3 (स्मृति मंधाना 38, हरमनप्रीत कौर 34*, अनम अमीन 10/2)