महिला एशिया कप: भारत ने थाइलैंड को 66 रनों से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया के कुआलालम्पुर में खेले जा रहे महिला एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में थाईलैंड को 66 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 132/4 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में थाईलैंड की टीम पूरे ओवर खेलकर 66 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन (27 रन*, 11/3) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले थाइलैंड की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले मैच में 97 रनों की नाबाद पारी खेलने वाली मिताली राज को आज के मैच में आराम दिया गया। इसलिए उनकी जगह मोना मेश्रम ओपनिंग के लिए स्मृति मंधाना के साथ क्रीज पर उतरीं। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसी स्कोर पर मंधाना 29 रन बनाकर आउट हो गईं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं वेदा कृष्णमूर्ति कुछ खास नहीं कर पाईं और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उनका विकेट 76 के स्कोर पर गिरा और इसके एक रन बाद ही मोना मेश्रम भी आउट हो गईं। उन्होंने 32 रनों की पारी खेली। 77 पर तीसरा विकेट गिरने के बाद अनुजा पाटिल और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चौथे विकेट के लिए 49 रनों की अच्छी साझेदारी की। 126 के स्कोर पर अनुजा पाटिल 22 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि हरमन एक छोर पर टिकी रहीं और 17 गेंद पर 27 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाइलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7 रन पर ही टीम को पहला झटका लग गया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 31 रनों की अच्छी साझेदारी हुई लेकिन 38 पर दूसरा विकेट गिरने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई। 16वें ओवर में 50 रन के अंदर थाइलैंड की आधी टीम पवेलियन में थी, नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम 8 विकेट खोकर 66 रन ही बना पाई। नात्या बूचाथम ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने 11 रन देकर 3 और दीप्ति शर्मा ने 16 रन देकर 2 विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोर: भारत :132/4 (हरमनप्रीत कौर 27*, वोंगपका लेंगपरासर्ट 16/2) थाइलैंड: 66/8 (नात्या बूचाथम 21, हरमनप्रीत कौर 11/3 ) वहीं आज के अन्य मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 95 रन बनाए, जिसे बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। एक अन्य मैच में श्रीलंका ने मलेशिया को 90 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 136 रन बनाए, जवाब में मलेशियाई टीम 46 रन ही बना सकी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now