बांग्लादेश में वुमेंस एशिया कप (Womens Asia Cup) की शुरूआत हो गई है और भारतीय टीम ने पहला मैच जबरदस्त तरीके से अपने नाम किया। सिलहट में खेले गए मैच में भारतीय महिला टीम (India Womens Team) ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम की इस जीत में जेमिमा रॉड्रिग्स का काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली।
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 150/6 का स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' जेमिमा रॉड्रिग्स ने 53 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में श्रीलंका की टीम 18.2 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से हासिनि परेरा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाये। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 3 अक्टूबर को मलेशिया के खिलाफ होगा। लीग स्टेज में सभी सात टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी और उसके बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
एशिया कप में भारतीय महिला टीम की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
भारतीय महिला टीम की इस शानदार जीत को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
जेमिमा रॉड्रिग्स ने काफी शानदार पारी खेली।
जेमिमा रॉड्रिग्स वुमेंस टी20 एशिया कप में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा प्लेयर बनीं। इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश की फरगाना हक के नाम था।
जेमिमा रॉड्रिग्स ने इंजरी के बाद आकर अपना पहला मैच खेला और 143 के स्ट्राइक रेट से जबरदस्त अंदाज में 76 रन बनाए। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर जेमिमा रॉड्रिग्स इस इंडियन टीम की बैकबोन हैं।
वुमेंस एशिया कप में भारतीय टीम की जीत के साथ शुरूआत
जेमिमा रॉड्रिग्स एक रॉकस्टार खिलाड़ी हैं। ये काफी जबरदस्त मैच था।