एशिया कप में भारतीय टीम को मिली जबरदस्त जीत, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

जेमिमा रॉड्रिग्स ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - ICC)
जेमिमा रॉड्रिग्स ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली (Photo Credit - ICC)

बांग्लादेश में वुमेंस एशिया कप (Womens Asia Cup) की शुरूआत हो गई है और भारतीय टीम ने पहला मैच जबरदस्त तरीके से अपने नाम किया। सिलहट में खेले गए मैच में भारतीय महिला टीम (India Womens Team) ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम की इस जीत में जेमिमा रॉड्रिग्स का काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली।

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 150/6 का स्कोर बनाया, जिसमें 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' जेमिमा रॉड्रिग्स ने 53 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में श्रीलंका की टीम 18.2 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, वहीं दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से हासिनि परेरा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाये। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 3 अक्टूबर को मलेशिया के खिलाफ होगा। लीग स्टेज में सभी सात टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी और उसके बाद टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

एशिया कप में भारतीय महिला टीम की जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

भारतीय महिला टीम की इस शानदार जीत को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

जेमिमा रॉड्रिग्स ने काफी शानदार पारी खेली।
Well played Jemimah Rodrigues #INDvSL https://t.co/1hwtClJAeL
While Englang Test Captain was complaining and crying about Deeptis run-out on twitter.Quee Deepti completed another run-out ❤Ben Stokes!!!! Maza aa gaya 😄👏👏👏 #INDvSL https://t.co/pOU6P1rJBa
जेमिमा रॉड्रिग्स वुमेंस टी20 एशिया कप में अर्धशतक लगाने वाली सबसे युवा प्लेयर बनीं। इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश की फरगाना हक के नाम था।
Jemimah Rodrigues (aged 22 yrs 26 days) becomes the youngest player to score a half century in Women's T20 Asia Cup.Previous youngest was Bangladesh's Fargana Hoque (25 yrs 79 days) against India in 2018.#INDvSL #WomensAsiaCup
जेमिमा रॉड्रिग्स ने इंजरी के बाद आकर अपना पहला मैच खेला और 143 के स्ट्राइक रेट से जबरदस्त अंदाज में 76 रन बनाए। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर जेमिमा रॉड्रिग्स इस इंडियन टीम की बैकबोन हैं।
Jemimah Rodriguez played her first match coming back from an injury. Top scored with a stylish 76 (53) Strike Rate - 143. She along with Smriti and Harman are the backbone of this Indian Team ❤ @JemiRodrigues #IndvSl https://t.co/vaVWPvoOou
So 🇮🇳 INDIA WIN!🥳🥳 India beat 🇱🇰 Sri Lanka by 41 runs to get their campaign underway with a comfortable win. 💙💙Jemi is star with batting by scoring 76(53) and Hemlatha with bowling for 3/15 in 2.2 overs. Congrats🎉🥳👏 Girls. #INDvSL #AsiaCup2022 https://t.co/GFrD6sji3i
Started The Hundred with a 50 and now Asia Cup with a 50 her 8th Half century in T20I'S 💙💪🏻Lovely shots all over the park ✨Proud of you Gurll 👏🏻🇮🇳#AsiaCup #INDvSL https://t.co/nNg4kOWscJ
वुमेंस एशिया कप में भारतीय टीम की जीत के साथ शुरूआत
A winning start for India in the #WomensAsiaCup2022 🎉Many congratulations to #TeamIndia#INDvSL https://t.co/JLAiFrcNxL
There we go #India 🇮🇳💙First win in hands #Asia Cup #AsiaCup2022 #INDvSL https://t.co/SXXVa8s29C
जेमिमा रॉड्रिग्स एक रॉकस्टार खिलाड़ी हैं। ये काफी जबरदस्त मैच था।
Shoutout for our Women in Blue. Grt match it was. Jemimah Rodrigues you are Rockstar. @JemiRodrigues. C'mon girls, bring the cup🏆 home!! #INDvSL #AsiaCup2022 https://t.co/mtpobFzBv3
What a inning Jemi.. Well played 🔥#INDvSL #AsiaCup2022 https://t.co/dYT2iPExUl
India beat Srilanka by 41 runs in the opening game of the Women's Asia Cup 2022.IND W : 150-6 (20.0)SL W : 109 (18.2)Player of the Match : Jemimah Rodrigues 76(53).#AsiaCup2022 #INDvSL https://t.co/6vymQJcWgk

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment