श्रीलंकाई गेंदबाज ने सिर्फ 2 रन देकर लिए 4 विकेट, विरोधी टीम 33 रनों पर ढेर, बिना कोई रन बनाए गिरे आखिरी 4 विकेट

Nitesh
वुमेंस एशिया कप में श्रीलंका की जबरदस्त जीत (Photo Credit - Womens criczone)
वुमेंस एशिया कप में श्रीलंका की जबरदस्त जीत (Photo Credit - Womens criczone)

श्रीलंका ने वुमेंस एशिया कप (Womens Asia Cup) के 14वें मुकाबले में मलेशिया को 72 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका महिला टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी। हालांकि जवाब में मलेशिया की टीम 9.5 ओवर में सिर्फ 33 रन पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही प्वॉइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम छठे पायदान पर आ गई है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका सिर्फ 5 रन के स्कोर पर ही लग गया। इसके बाद 14 रन तक टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान चमारी अटापट्टू ने पारी को संभालने की कोशिश की और 34 गेंद पर 21 रन बनाए। हालांकि 46 के स्कोर पर वो भी पवेलियन लौट गईं। 61 रन तक 6 विकेट गंवाने के बाद निकाशी डी सिल्वा ने 21 रन बनाकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। इसके बाद निचले क्रम में राणासिंघे ने 18 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया।

मलेशिया ने बिना कोई रन बनाए गंवा दिए पांच विकेट

टार्गेट का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम कभी मुकाबले में दिखी ही नहीं। उनकी टीम के लिए एल्सा हंटर ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। इसके अलावा बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़ें को भी हासिल नहीं कर पाईं। टीम की सात बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सकीं और आखिर के पांच विकेट सिर्फ 33 रन के स्कोर पर ही गिर गए। मालशा सेहानी ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 1.4 ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 4 विकेट लिए। यही वजह रही कि मलेशिया की टीम सिर्फ 33 रनों पर ही सिमट गई। वुमेंस एशिया कप में ये उनकी लगातार पांचवीं हार है। मालशा सेहानी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment