शेफाली वर्मा ने धुआंधार पारी खेलकर टीम को दिलाई जीत, पूनम यादव की भी शानदार गेंदबाजी

शेफाली वर्मा अपनी जबरदस्त धुआंधार पारी के दौरान
शेफाली वर्मा अपनी जबरदस्त धुआंधार पारी के दौरान

वुमेंस बिग बैश लीग (WBBL) के तीसरे दिन भारत की महिला खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने धुआंधार पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने भी 46 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। जबकि पूनम यादव ने भी अपनी टीम की तरफ से दो विकेट चटकाए।

Ad

वुमेंस बिग बैश लीग के चौथे मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने होबार्ट हरिकेंस को पांच विकेट से हराया। पहले खेलते हुए होबार्ट ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। ऋचा घोष ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए और 46 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से भारत की राधा यादव ने 4 ओवरों में 31 रन देकर दो विकेट लिए।

शेफाली वर्मा ने अर्धशतक लगाकर टीम को दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स के लिए शेफाली वर्मा ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 50 गेंद पर छह चौके की मदद से 57 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान एलिसी पेरी ने भी 27 रन बनाए और सिडनी ने 19.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो पर्थ स्कार्चर्स ने सुपर ओवर में ब्रिस्बेन हीट को हरा दिया। पहले खेलते हुए पर्थ स्कार्चर्स महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए और जवाब में ब्रिस्बेन हीट भी इतने ही रन बना सकी। पूनम यादव ने ब्रिस्बेन हीट के लिए दो विकेट चटकाए।

सुपर ओवर में पर्थ स्कार्चर्स ने पहले खेलते हुए 14 रन बनाए और जवाब में ब्रिस्बेन हीट की टीम 12 रन ही बना सकी।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications