वुमेंस आईपीएल में खेल सकती हैं पांच टीमें, प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी प्लेयर्स को खिलाने की मिलेगी इजाजत - रिपोर्ट

Nitesh
वुमेंस आईपीएल को लेकर अपडेट आया सामने (Photo Credit - IPL)
वुमेंस आईपीएल को लेकर अपडेट आया सामने (Photo Credit - IPL)

वुमेंस आईपीएल (Womens IPL) के आयोजन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक वुमेंस आईपीएल में कुल पांच टीमें हिस्सा ले सकती हैं और प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी प्लेयर्स को खिलाने की इजाजत होगी। इसका आयोजन मार्च 2023 में हो सकता है। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के बाद और मेंस आईपीएल के स्टार्ट से पहले महिलाओं के आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है।

क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक प्लेइंग इलेवन में आईसीसी के फुल मेंबर की टीमों में से केवल चार ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगी। वहीं पांचवीं विदेशी प्लेयर को एसोसिएट नेशन से खिलाना होगा। इन आईपीएल टीमों के ऑक्शन के लिए बोर्ड दो विकल्पों पर विचार कर रहा है। पहला विकल्प है जोन वाइज टीमों का निर्धारण करना। जिसमें नॉर्थ जोन में धर्मशाला या जम्मू, साउथ जोन में कोच्चि या विशाखापट्टनम, नॉर्थ ईस्ट में गुवाहाटी और वेस्ट में पुणे या राजकोट हो सकते हैं।

इसके अलावा दूसरा विकल्प शहरों के तौर पर है, जैसे मेंस आईपीएल में हो रहा है। इसमें अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों की टीमें हो सकती हैं। हालांकि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है और बीसीसीआई के अधिकारी मिलकर कोई फैसला करेंगे।

प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी - रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक वुमेंस आईपीएल में टीमों को एक दूसरे के खिलाफ लीग स्टेज में दो-दो बार खेलना होगा। जो टीम टॉप पर आएगी उसे डायरेक्ट फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को एलिमिनेटर खेलना होगा। टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 20 मुकाबले हो सकते हैं और हर सीजन सिर्फ दो ही स्थानों पर सभी मैचों का आयोजन होगा। 2023 में पहला सीजन भी दो जगहों पर खेला जा सकता है। अब देखने वाली बात ये है कि इसको लेकर अधिकारिक ऐलान कब होता है।

Quick Links

Edited by Nitesh