वुमेंस टी20 चैलेंज 2020 का पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा और इसमें मिताली राज की अगुवाई वाली वेलोसिटी की टीम ने बाजी मारी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा और आखिरी ओवर तक गया। वेलोसिटी ने पहली बार सुपरनोवाज को हराया है।
पहले खेलते हुए सुपरनोवाज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। हालांकि एक समय वो बड़े स्कोर की तरफ जाती दिख रही थीं लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। चमारी अटापट्टू ने सबसे ज्यादा 39 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंद पर 31 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी की टीम के लिए शेफाली वर्मा ने लगातार 3 चौके लगाकर तेज शुरुआत की लेकिन वो 11 गेंद पर 17 रन ही बना सकीं। कप्तान मिताली राज ने 19 गेंद पर सिर्फ 7 रन ही बना पाईं। हालांकि इसके बाद वेदा कृष्णामूर्ति ने 28 गेंद पर 29 और सुषमा वर्मा ने 33 गेंद पर 34 रन बनाकर वेलोसिटी को मैच में वापस ला दिया। आखिर में सुने लूस ने 21 गेंद पर नाबाद 37 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिला दी।
वेलोसिटी की रोमांचक जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस को रिलीज कर देना चाहिए