महिला चैलेंजर टी20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंडिया महिला ब्लू टीम ने इंडिया रेड को 4 रनों से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। इंडिया ब्लू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए, जिसके जवाब में इंडिया रेड की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पाईं। इंडिया महिला रेड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और इंडिया ब्लू को दयालान हेमलता और वेलास्वामी वनिता (28) ने 54 रनों की अच्छी शुरूआत दिलाई। हालांकि जल्द ही 57 के स्कोर तक ब्लू टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हेमलता और तानिया भाटिया ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। भाटिया ने इस बीच 17 गेंदों में 3 चौके और एक छ्क्के की मदद से 28 रन बनाए। इसके बाद ब्लू टीम की कोई भी बल्लेबाज तेज़ी से रन बनाने में नाकाम रहीं। राधा यादव ने जरूर ने 10 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलीं। सलामी बल्लेबाज हेमलता ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेलीं, लेकिन उन्होंने इसके लिए 56 गेंदों का सामना किया। इंडिया रेड के लिए शिखा पांडे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरीं इंडिया रेड को पूनम राउत और कप्तान दीप्ती शर्मा ने शानदार शुरूआत दिलाई और 14,3 ओवरों में 87 रन बनाए। राउत ने जहां 51 गेंदों में 52 रन बनाए, तो दीप्ती ने 44 गेंदों में 45 रन बनाए। हालांकि इस साझेदारी के टूटते ही रेड टीम की कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाईं और ब्लू टीम के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए अहम मौकों पर विकेट चटकाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इंडिया ब्लू के लिए पूनम यादव ने तीन, तो राधा यादव ने दो विकेट लिए।