Women's T20 Challenger Trophy, 2018: इंडिया ग्रीन ने इंडिया ब्लू की महिलाओं को 7 विकेट से हराया

अलूर में चल रही महिला टी20 चैलेन्जर ट्रॉफी के मुकाबले में इंडिया ग्रीन की महिलाओं ने इंडिया ब्लू को 7 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मुकाबले में बारिश हुई और वीजेडी मेथड के अंतर्गत इंडिया ग्रीन को विजेता घोषित कर दिया गया। पहले खेलते हुए इंडिया ब्लू ने 17 ओवर में पांच विकेट पर 82 रन बनाए तब बारिश शुरू हुई। इसके बाद दूसरी टीम को इतने ओवर में 83 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन उनकी पारी में भी बीच में बारिश आई तब स्कोर 78/3 था इसलिए वीजेडी मेथड में इंडिया ग्रीन आगे रही और उन्हें जीत मिली। इंडिया ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी गेंदबाजी बेहतर नजर आई। ब्लू टीम का पहला विकेट मिताली राज (6) के रूप में गिरा। उन्होंने पिछले मैच में ही अर्धशतक जमाया था। यहां से कुछ और विकेट गिरने से इंडिया ब्लू की रेनरेट धीमी हो गई। 17 ओवर में कुल स्कोर 82/5 था तभी बारिश शुरू हो गई और आगे उनकी बल्लेबाजी के ओवर घटाकर दूसरी टीम को 17 ओवर में लक्ष्य दिया गया। इंडिया ब्लू की बल्लेबाज वेल्लास्वामी वनिता ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। इंडिया ग्रीन की अरुंधति रेड्डी ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ग्रीन की शुरुआत भी खराब ही रही। जेमिमाह रोड्रिग्स 10 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मोनिका दास भी मात्र 9 रन पर चलती बनीं। दो विकेट गिरने के बाद भी एक छोर पर प्रिया पुनिया दूसरी तरफ खड़े होकर रन बना रहीं थी। सोलहवें ओवर की चौथी गेंद तक जब स्कोर 78/3 था तब बारिश ने एक बार फिर मैच में बाधा पहुंचाई और इस बार वीजेडी मेथड से इंडिया ग्रीन को 7 विकेट से जीत प्राप्त हो गई। इस टूर्नामेंट में डकवर्थ लुईस की जगह भारत का नियम वीजेडी मेथड इस्तेमाल किया जा रहा है। यह वी जयदेवन नामक व्यक्ति ने बनाया था। संक्षिप्त स्कोर इंडिया ब्लू: 82/5 (17 ओवर) इंडिया ग्रीन: 78/3 वीजेडी मेथड

Edited by Staff Editor