महिला चैलेंजर टी20 टूर्नामेंट में महिला रेड टीम ने ग्रीन टीम को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ग्रीन की टीम 18.4 ओवर में महज 51 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद टीम रेड ने दसवें ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 21 अगस्त को इंडिया रेड और ब्लू के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ग्रीन के लिए कुछ भी सही घटित नहीं हुआ। उनका पहला विकेट मात्र 1 रन के कुल स्कोर पर प्रिया पुनिया के रूप में गिरा। यहां से शुरू हुआ विकेट पतझड़ समाप्त ही नहीं हुआ और एक के बाद एक बल्लेबाज क्रीज पर आने के बाद आउट होती रहीं। सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज प्रत्यूषा (14) रहीं, उनके बाद सजीवन सजना 11 रन के साथ दूसरी टॉप स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बनीं। 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी प्राप्त नहीं कर पाईं। पूरी इंडिया ग्रीन की टीम उन्नीसवें ओवर की चौथी गेंद तक आते-आते 51 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गईं। इंडिया रेड की तरफ से रीमालक्ष्मी ने 3 और शिखा पांडे ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया रेड की टीम ने 1 विकेट पर 52 रन बनाकर मैच जीत लिया। आउट होने वाली बल्लेबाज पूनम राउत थी, उन्होंने 26 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 1 और हरलीन देओल 24 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटीं। 21 अगस्त को इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। अंक तालिका में इंडिया रेड 12 अंकों के साथ टॉप पर रहीं। इंडिया ब्लू को 8 अंक मिले इसलिए टॉप दो टीमों के बीच फाइनल मैच होगा। इंडिया ग्रीन 4 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर रही। अंतिम और निर्णायक मुकाबला भी कर्नाटक क्रिकेट संघ के अलूर स्थित स्टेडियम में ही खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर इंडिया ग्रीन: 51/10 इंडिया ब्लू: 52/1