शैफाली वर्मा हुईं फ्लॉप, पूजा वस्त्रकर की तूफानी पारी के बावजूद टीम हारी 

शैफाली वर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं
शैफाली वर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं

Womens T20 Challenger Trophy 2022 की शुरुआत आज से हुई। पहले दिन दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला इंडिया ए और इंडिया सी के बीच खेला गया, वहीं दूसरा मुकाबला इंडिया बी और इंडिया डी से हुआ। दोनों ही मुकाबलों में कुछ बड़े नाम भी शामिल थे। कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा, तो कुछ फ्लॉप भी रहीं।

आइये नजर डालते हैं आज खेले गए दोनों मुकाबलों पर :

मैच 1 : इंडिया ए बनाम इंडिया सी

इस मुकाबले में इंडिया ए ने 34 रन से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए इंडिया ए टीम ने निर्धारित ओवर में 160/2 का स्कोर बनाया। टीम की दोनों ओपनर्स ने धाकड़ खेल दिखाया। नुज़हत परवीन ने 55 और शिवाली शिंदे ने 42 रन बनाये। इसके बाद हरलीन देओल ने तूफानी खेल दिखाया और 30 गेंदों में नाबाद 51 रन जड़ दिए। उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया सी की पारी शुरू से ही लडख़ड़ाती नजर आई। टीम के लिए कप्तान पूजा वस्त्रकर ने अकेले ही संघर्ष किया और महज 38 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली। वस्त्रकर ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बावजूद पूरी टीम 20 ओवर में 126/8 के स्कोर तक ही पहुँच पाई।

मैच 2 : इंडिया बी बनाम इंडिया डी

इस मुकाबले में इंडिया डी ने जबरदस्त खेल दिखाया और इंडिया बी को 10 विकेट के अंतर से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया बी का खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन रहा। शैफाली वर्मा महज 5 रन बना पाईं। तानिया भाटिया 1 और कप्तान दीप्ति शर्मा 21 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं। टीम की तरफ कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाई और पूरी टीम 18.2 ओवर में 80 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इंडिया डी की राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन विकेट चटकाए।

छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया डी को कोई परेशानी नहीं हुई। यास्तिका भाटिया और जासिया अख्तर ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़ते हुए 11वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। अख्तर ने 36 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाये, वहीं यास्तिका 22 रन बनाकर नाबाद रहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar