शैफाली वर्मा की टीम की रोमांचक जीत, पूजा वस्त्रकर की तूफानी पारी हुई बेकार

दोनों ही खिलाड़ियों की टीमें बाहर हो गई हैं
दोनों ही खिलाड़ियों की टीमें बाहर हो गई हैं

Womens T20 Challenger Trophy 2022 में आज भी दो मुकाबले देखने को मिले और इन मुकाबलों के बाद टूर्नामेट की दोनों फाइनलिस्ट टीम का नाम सामने आ गया है। आज का पहला मुकाबला इंडिया ए और इंडिया डी के बीच खेला गया था, वहीं दूसरा मैच इंडिया बी और इंडिया सी के बीच में हुआ।

Ad

आइये नजर डालते हैं आज खेले गए दोनों मुकाबलों पर :

मैच 5 : इंडिया ए बनाम इंडिया डी

इंडिया ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और यह पूरी तरह से सही भी साबित हुआ। इंडिया डी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम की दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गईं। जसिया अख्तर 1 और यास्तिका भाटिया 2 रन ही बना पाईं। दयालन हेमलता अपना खाता भी नहीं खोल पाई। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 14 रन बनाये। यहाँ से निचले क्रम में अश्वनी कुमार ने 31 और कप्तान स्नेह राणा ने नाबाद 23 रन बनाये। अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाई और टीम दो गेंद शेष रहते 92 पर ऑलआउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए के लिए नुज़हत परवीन और शिवाली शिंदे ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। शिवाली 27 रन बनाकर आउट हुईं। हरलीन देओल महज 1 रन बनाकर चलती बनीं। नुज़हत ने 24 रन बनाये। मुस्कान मलिक और अमनजोत कौर ने क्रमशः 20 और 17 रनों की नाबाद पारियां खेलते हुए अपनी टीम को तीन विकेट के नुकसान पर 95 के स्कोर पर पहुंचाकर जीत दिला दी।

मैच 6 : इंडिया बी बनाम इंडिया सी

इस मुकाबले में पहले खेलते हुए इंडिया सी ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 140 रन बनाये। टीम के लिए सिमरन शेख ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाये। वहीं दोनों ओपनर प्रिया पुनिया और सबभिनेनी मेघना ने क्रमशः 27 और 26 रन बनाये। टीम की कप्तान पूजा वस्त्रकर ने धाकड़ बल्लेबाजी की और 17 गेंदों में चार चौकों की मदद से 27 रन बनाये। इंडिया बी की कप्तान दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया बी को 14 के स्कोर पर शैफाली वर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा और वह महज 7 रन बनाकर आउट हो गईं। अरुंधति रेड्डी खाता भी नहीं खोल पाईं। दीप्ति शर्मा ने 26 और धारा गुज्जर ने 17 रन बनाये। कुछ और विकेट गिरे लेकिन निचले क्रम में देविका वैद्य ने 27 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाते हुए टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी। निशु चौधरी ने भी 24 रनों का अहम योगदान दिया। इस तरह टीम ने छह विकेट पर 141 रन बनाये। हालाँकि, जीत के बावजूद नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण टीम फाइनल में नहीं पहुँच पाई।

इस तरह आज के मुकाबलों के बाद फाइनल में इंडिया डी और इंडिया ए ने जगह बनाई। टूर्नामेंट का फ़ाइनल 26 नवंबर को खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications