Womens T20 Challenger Trophy 2022 के फाइनल मुकाबले में इंडिया डी ने इंडिया ए को 7 विकेट से हराते हुए खिताबी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए इंडिया ए ने 20 ओवर में 144/5 का स्कोर बनाया, जवाब में इंडिया डी ने एक ओवर शेष रहते 148/3 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस जीतकर इंडिया डी ने पहले गेंदबाजी चुनी और गेंदबाजों ने शुरूआती झटके देकर अपने कप्तान का फैसला सही साबित किया। इंडिया ए की ओपनर शिवाली शिंदे बिना खाता खोले आउट हो गईं। दिशा कसत 19 रन बनाकर रेणुका सिंह का शिकार बनीं। यहाँ से नुज़हत परवीन और हरलीन देओल के बीच शतकीय साझेदारी हुई। नुज़हत 43 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। हरलीन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाये। इस तरह टीम ने पूरे ओवर खेलते हुए एक अच्छा स्कोर बनाया। इंडिया डी के लिए रेणुका सिंह ने तीन विकेट चटकाए। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी दो विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया डी की शुरुआत अच्छी रही। यास्तिका भाटिया और जसिया अख्तर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। जसिया 38 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रॉड्रिग्स कुछ खास नहीं कर पाईं और महज 2 रन बनाकर आउट हो गई। दयालन हेमलता भी महज 4 रन बनाकर चलती बनीं। एक छोर से यस्तिवक ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहते हुए 80 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया। सुषमा वर्मा ने भी नाबाद 13 रन का योगदान दिया। इस तरह टीम ने 19 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 148 रन बनाकर जीत हासिल की।