वुमेंस टी20 चैलेंजर ट्रॉफी के कार्यक्रम और टीमों का हुआ ऐलान

चौथे वुमेंस टी20 चैलैंजर ट्रॉफी के कार्यक्रम और सभी टीमों का ऐलान हो गया है। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज इंडिया ब्लू की कप्तानी करेंगीं। वहीं दीप्ति शर्मा इंडिया रेड और वेदा कृष्णमूर्ति इंडिया ग्रीन टीम की कप्तान होंगी। ये टूर्नामेंट 14 अगस्त से 21 अगस्त तक बेंगलुरू के अलूर में खेला जाएगा।बीसीसीआई ने कुल 39 खिलाड़ियों को 3 टीमों में बांटा है, इसका मतलब ये हुआ कि हर टीम में 13-13 खिलाड़ी होंगी। हालांकि फैंस के लिए निराश कर देने वाली खबर ये है कि स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगी। इंग्लैंड में चल रहे किया सुपर लीग में ये दोनों खिलाड़ी वेस्टर्न स्टॉर्म और लंकाशायर थंडर के लिए खेल रही हैं, इसलिए वो वुमेंस टी20 चैलेंजर में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। ये टूर्नामेंट महिला टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है जो कि इसी साल नवंबर में वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले 50 ओवरों के विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय किया था और वो टी20 विश्व कप में फाइनल से आगे बढ़कर खिताब पर कब्जा करना चाहेंगी। टीम में कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखती हैं।
तीनों टीमों की लिस्ट इस प्रकार है: इंडिया ब्लू: मिताली राज (कप्तान), वनीथा वी आर, डी हेमलता, नेहा तंवर, अनुजा पाटिल, साइमा ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, प्रीति बोस, पूनम यादव, कीर्ति जेम्स, मानसी जोशी और सुमन गुलिया इंडिया रेड: दीप्ति शर्मा (कप्तान), पूनम राउत, दिशा कासत, मोना मेश्रम, हरलीन देओल, तनुश्री सरकार, एकता बिष्ट, तनुजा कंवर, शिखा पांडेय, शांति कुमारी, रीमा लक्ष्मी एक्का, नुजहत परवीन (विकेटकीपर) और अदिति शर्मा इंडिया ग्रीन: वेदा कृष्णमूर्ति (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, प्रिया पूनिया, देविका वैद्य, मोनिका दास, अरुंधति रेड्डी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, फातिमा जफर, सुश्री दिव्यदर्शिनी, सुकन्या परिदा, झूलन गोस्वामी और संजना एस

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications