ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Womens Team) ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम ने बिना कोई भी मैच हारे सबसे पहले सेमीफाइनल में अपना स्थान पुख्ता कर लिया है। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने कहा है कि अगर सेमीफाइनल मैच में उनका सामना भारत से होता है तो फिर ये काफी जबरदस्त मुकाबला होगा।
मेग लैनिंग की टीम ने अपने ग्रुप में चारों ही मुकाबले जीते और पहले स्थान पर रहे। अब उन्हें इंतजार है कि दूसरे ग्रुप से कौन सी टीम सेकेंड पोजिशन पर रहती है। ग्रुप 2 में जो भी टीम सेकेंड पोजिशन पर रहेगी उसका सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस ग्रुप में इंग्लैंड ने भारत को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अगर इंग्लैंड ने अपने बचे हुए मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया तो फिर वो टेबल टॉप कर जाएंगे और ऐसी स्थिति में उनका सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से नहीं होगा।
वहीं भारतीय टीम का अगला मैच आयरलैंड से है और अगर टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो फिर सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। हालांकि अगर टीम को आयरलैंड के खिलाफ हार मिलती है तो फिर नेट रन रेट से फैसला होगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में जाएगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहतरीन कंपटीशन रहा है - मेगन शूट
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की धाकड़ तेज गेंदबाज मेगन शूट ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा 'अगर हमें भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है तो ये काफी अच्छी बात होगी क्योंकि हमने कुछ ही दिन पहले उनके खिलाफ खेला है। मेरे हिसाब से दोनों ही टीमें एक दूसरे को अच्छी तरह से जानती हैं और हाल ही में काफी तगड़ा कंपटीशन आपस में हुआ है।'