T20I में एक और नई टीम का डेब्यू, पहली ही सीरीज में 5-1 से चौंकाने वाली जीत 

Cambodia Women
Cambodia Women's Cricket Team (Photo - Facebook)

फिलीपींस की महिला टीम ने 6 मैचों की टी20 सीरीज (Philippines women in Cambodia) के लिए कंबोडिया का दौरा किया। कंबोडिया की टीम ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना डेब्यू किया और 21 से 23 दिसंबर तक खेली गई इस सीरीज में 5-1 से एकतरफा जीत हासिल की। कंबोडिया की टीम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 79वीं टीम बनी। गौरतलब है कि फिलीपींस की टीम ने 2019 में अपना डेब्यू किया था, लेकिन अपनी पहली जीत उन्होंने इसी सीरीज में दर्ज की।

Ad

21 दिसंबर को दो मैच खेले गए और दोनों मैचों में कंबोडिया महिला टीम ने फिलीपींस को हराया। डेब्यू मैच में कंबोडिया ने 7 रनों से जीत हासिल की। पहले दिन सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने के बाद 22 दिसंबर को तीसरे मैच में फिलीपींस ने कंबोडिया को 10 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। हालाँकि चौथे मैच में कंबोडिया ने फिलीपींस को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली।

23 दिसंबर को सीरीज के आखिरी दिन आखिरी दो मैचों में कंबोडिया ने जीत हासिल करके सीरीज पर 5-1 से कब्ज़ा किया। कंबोडिया ने फिलीपींस को पांचवें मैच में 27 रन और छठे मैच में 6 विकेट से हराया।

2022 में अगर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाली टीमों पर नज़र डालें, तो कंबोडिया के अलावा इस साल बहरीन, बारबाडोस, डेनमार्क, गाम्बिया, घाना, ग्रीस, आइल ऑफ मैन, माल्टा, रोमानिया, सऊदी अरब, सर्बिया और स्पेन ने भी अपना डेब्यू किया। हालाँकि अगर पहले 6 मैचों में जीत प्रतिशत की अगर बात करें तो कंबोडिया के अलावा सिर्फ बेलीज़ की टीम ने 2019 में 6 मैचों में 5 जीत हासिल की थी और उनकी जीत का प्रतिशत भी 83.33 है।

इन दोनों टीमों के अलावा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ तंज़ानिया (32 मैच, 26 जीत, 81.25%) और ज़िम्बाब्वे (39 मैच, 34 जीत, 87.17%) ने 80% से ज्यादा जीत हासिल की है।

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications