स्वीडन में 27 से 29 मई तक खेले गए महिला Nordic T20I Cup में मेजबान स्वीडन ने पांच में से लगातार पांच मैच जीतकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। स्वीडन ने नॉर्वे को तीन और डेनमार्क को दो मैचों में हराया। नॉर्वे की टीम दूसरे स्थान पर रही और उन्होंने चार में से एक मैच में डेनमार्क के खिलाफ जीत दर्ज की। डेनमार्क ने तीन में से तीन मैच गंवाए।
27 मई को स्वीडन ने नॉर्वे को पहले मैच में 8 विकेट और दूसरे मैच में 9 विकेट से हराया। 28 मई को स्वीडन ने डेनमार्क को 71 रन और नॉर्वे ने डेनमार्क को 34 रन से हराया। 29 मई को स्वीडन ने डेनमार्क को 5 विकेट और नॉर्वे को 9 विकेट से हराया। गौरतलब है कि डेनमार्क ने इसी सीरीज में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भी किया।
स्वीडन की कंचन राणा ने सीरीज में सबसे ज्यादा 110 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 40 था। उनके अलावा स्वीडन की ही अभिलाषा सिंह (106) ने सीरीज में 100 से ज्यादा रन बनाये। इस टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा और सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अभिलाषा सिंह (43) के नाम रहा।
गेंदबाजी में स्वीडन की भारतीय मूल की खिलाड़ी गुंजन शुक्ला ने पांच मैचों में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए, जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/20 रही। उनके अलावा स्वीडन की ही सोफी एल्मेसियो ने 6 विकेट लिए और उनकी भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/20 रही।
इससे पहले 7 और 8 मई को पुरुषों की Nordic T20I Cup खेली गई थी, जिसमें मेजबान डेनमार्क ने फ़िनलैंड को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।