T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के नॉर्थ ग्रुप में Worcestershire (WOR) का मुकाबला Northamptonshire (NOR) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 18 जून को काउंटी ग्राउंड, वॉरसेस्टर में होने वाला है।
Worcestershire ने अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं और वो छठे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Northamptonshire ने 4 मैच खेले हैं और सभी में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
T20 Blast (WOR vs NOR) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Worcestershire
रिकी वेसेल्स, ब्रेट ओलिविएरा, मोइन अली, जेक लिबी, बेन कॉक्स, रॉस वाइटले, एड बर्नड, बेन ड्वार्शुइस, ईष सोढ़ी, दिलन पेनिंग्टन और चार्ली मॉरिस।
Northamptonshire
रिचर्ड लेवी, एडम रॉसिंग्टन, रिकार्डो वैसकॉनसिलस, मोहम्मद नबी, वेन पार्नेल, रॉब केओघ, सैफ जैब, टॉम टेलर, ग्रीम वाइट, बेन सैंडरसन और नाथन बक।
मैच डिटेल
मैच - Worcestershire vs Northamptonshire, नॉर्थ ग्रुप
तारीख - 18 जून 2021, 10:00 PM IST
स्थान- काउंटी ग्राउंड, वॉरसेस्टर
पिच रिपोर्ट
वॉरसेस्टर में एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। नई गेंद के साथ सीमर्स को मूवमेंट मिल सकती है, तो बल्लेबाजों को सेट होने के बाद ही अपने शॉट खेलने चाहिए। 160 का स्कोर यहां अच्छा माना जा सकता है। दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर ही होने वाली है।
T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (WOR vs NOR)
Fantasy Suggestion #1: एडम रॉसिंग्टन, रिचर्ड लेवी, सैफ जैब, रिकी वेसेल्स, वेन पार्नेल, मोहम्मद नबी, मोइन अली, ब्रेट ओलिविएरा, ग्रीम वाइट, बेन ड्वार्शुइस और दिलन पेनिंग्टन।
कप्तान - मोइन अली, उपकप्तान - मोहम्मद नबी
Fantasy Suggestion #2: एडम रॉसिंग्टन, रिचर्ड लेवी, रॉस वाइटले, रिकी वेसेल्स, वेन पार्नेल, मोहम्मद नबी, मोइन अली, ब्रेट ओलिविएरा, ईष सोढ़ी, बेन ड्वार्शुइस और दिलन पेनिंग्टन।
कप्तान - मोइन अली, उपकप्तान - ब्रेट ओलिविएरा