भारत के इस शहर में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम! लगेगा फैंस का जमावड़ा

vishal
Pakistan v South Africa - ICC Men
तमिलनाडु में बनेगा सबसे बड़ा स्टेडियम

World Biggest Cricket Stadium: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के बाद अब भारत में एक और दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने का संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु कोयंबटूर में 200 एकड़ में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना बनाई जा रही है। राज्य सरकार ने कोयंबटूर में प्रस्तावित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए निविदाएं जारी की हैं। राज्य सरकार चाहती है कि यहां दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बने, जिसमें सबसे ज्यादा दर्शकों की बैठने की व्यवस्था हो।

इसको लेकर खेल विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए डीपीआर तैयार करने और अन्य आवश्यकताओं के अलावा डिजाइन सलाहकार को नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी) जारी किया गया है। इसके अलावा एक महीने के अंदर बोलीदाताओं को बोली प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

इस लोकेशन पर बनेगा स्टेडियम

जानकारी के मुताबिक कोयंबटूर शहर से 16 किलोमीटर दूर एनएच 544 पर ये क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। एनएच 544 सलेम और कोच्चि को जोड़ता है। बताया जा रहा है कि यहां राज्य कारागार विभाग के पास वहां 200 एकड़ जमीन है। जिसमें से 198 एकड़ जमीन पर डीपीआर तैयार किया जाएगा। इसके अलावा बाकी जमीन स्टेडियम के लिए अधिग्रहित की जाएगी।

कौन सा है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

फिलहाल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। इस स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड था। लेकिन अब इन दोनों से भी बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कोयंबटूर शहर में बन सकता है।

राज्य सरकार की तरफ से बोलीदाताओं को को बताया गया है कि स्टेडियम में खिलाड़ियों, अंपायरों, तकनीशियनों और कोचों के लिए शोध और पुनर्वास के लिए एक मंच का निर्माण करना है। सरकार ने बोलीदाताओं से रेस्तरां, स्पा, छात्रावास और मनोरंजन सुविधाओं के लिए विचार आमंत्रित किए हैं। सदस्यों के लिए क्लब हाउस, स्पोर्ट्स बार और रेस्टोरेंट की भी योजना शामिल है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिरी कब तक ये स्टेडियम बनकर तैयार होता है।

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now