#2 धोनी ने रायडू को तुरंत वापिस भेजा
[caption id="attachment_146201" align="aligncenter" width="594"] India's Ambati Rayudu practices during training ahead of their 2015 Cricket World Cup Group B match against Ireland, in Hamilton on March 9, 2015. AFP PHOTO / Michael Bradley (Photo credit should read MICHAEL BRADLEY/AFP/Getty Images)[/caption] रैना की बॉलिंग पर पोर्टरफील्ड ने बॉल कवर में अंबाती रायडू के पास भेजी। इस पर धोनी ने कहा," जाग के ज़रा। इसका पैर देख ज़रा कैसे हिल रहा है। उसके हिसाब से देख। वोलिबोल की तरह खड़ा है बीच में।" रायडू ने बॉल फेंकने में देरी करी, हालांकि बल्लेबाज़ ने रन नहीं लिया। पर धोनी ने रायडू को थोड़ी और तेज़ी से फील्डिंग करने को कहा।
Edited by Staff Editor