#3 धोनी का चक्रव्युह
आयरलैंड की शुरुआत काफी अच्छी थी, पर अश्विन ने भारत के लिए पहला विकेट लिया और फिर एड जॉयस मैदान पर आए। रैना ने इस स्पैल का दूसरा ओवर डाला और उन्होने पहली बॉल तेज़ी से फेंकी। जॉयस ने इस बॉल को अजिंक्य रहाणे की तरफ खेली। धोनी चिल्लाये," हल्का पीछे रह सकता है जिंक्स, ये धीरे नहीं खेलता।" धोनी ने जॉयस के खेल को बखूबी पढ़ा, उन्हे पता था की जॉयस ऐसे खिलाड़ी नहीं है जो बस सिंगल या डबल ही लें। यह शायद रैना को एक मैसेज भी था की वो जॉयस को थोड़ी छोटी बॉल करें।
Edited by Staff Editor