#4 बल्लेबाजों पर विकेट के पीछे से पैनी नज़र
अश्विन इनिंग का 21वां ओवर फेंक रहे थे। उन्होने पोर्टरफील्ड को एक आसान सी बॉल फेंकी। वो इस बॉल को उड़ाने वाले थे, पर पूरा विश्वास ना होने के कारण उन्होने बॉल को आराम से खेल दिया। धोनी ने उन्हे आक्रामक मुद्रा में आते हुए भी देखा, और फील्डर्स से कहा," ये ऊपर से देख रहा है। हल्का ऊपर रहना, तेरे पास आ सकता है।" पोर्टरफील्ड अगली चाल बॉलों पर दूसरे छोड़ पर ही रहे, और इस ओवर में भारत को ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ।
Edited by Staff Editor