#5 डीआरएस लेने का फैसला
इनिंग का 31वां ओवर था, रैना बॉल कर रहे थे, और धोनी ने थोड़ी देर पहले ही पॉटरफील्ड को स्टंप करने का मौका चुका था। दो बॉल बाद ही नील ओ'ब्रायन बॉल को सही तरीके से नहीं समझे और बॉल उनके पैड में लग गई। धोनी और रैना दोनों ने अपील करी, लेकिन रैना रिव्यू लेने वाले थे। पर धोनी ने कहा," लाइन में लगी हो तब बताना।" धोनी ने सही फैसला लिया, और उनका रिव्यू ना लेने का फैसला सही साबित हुआ। कुछ ओवर के बाद रैना की एक अपील पर धोनी मान गए और वो डीआरएस के लिए गए। क्योंकि रैना रेगुलर बॉलर नहीं है, तो शायद कोई और कप्तान उनकी बात नहीं मानता, पर धोनी ने उनकी बात सुनी। लेखक- NAR133, अनुवादक- नितीश उनियाल
Edited by Staff Editor