वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण का आगाज़ 29 मई से होगा जिसकी मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में विश्व की शीर्ष 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी। शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में खेलने वाले 13 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र 35 वर्ष से अधिक हैं जबकि एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी उम्र 40 वर्ष से अधिक हैं। वर्ल्ड कप 2015 में कुल 17 खिलाड़ी 35 वर्ष से अधिक उम्र के थे और 3 खिलाड़ी 40 वर्ष से अधिक थे जबकि वर्ल्ड कप 2011 में 13 खिलाड़ी 35 वर्ष से अधिक उम्र के थे।
आज हम बात करने जा रहे हैं शीर्ष 11 उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जो इस साल का वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।
#11. मशरफे मोर्तज़ा (बांग्लादेश)- 35 वर्ष 219 दिन:
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एकदिवसीय प्रारूप के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उन्होंने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर में कुल 206 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 262 विकेट चटकाए हैं। मशरफे मोर्तज़ा साल 2006 में कुल 49 विकेट चटकाकर वनडे क्रिकेट में विश्व के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उनके नेतृत्व में बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो बार एशिया कप का फाइनल खेल चुकी है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
मशरफे मोर्तज़ा ने वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.05 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/38) 2007 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ था। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 13 पारियों में 15.0 की औसत से 165 रन भी बनाए हैं।
#10. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)- 35 वर्ष 219 दिन:
श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस साल अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। जिनके टीम का नेतृत्व दिमुथ करुणारत्ने कर रहे हैं। लसिथ मलिंगा ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 218 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.03 की औसत से 322 रन बनाए हैं।
लसिथ मलिंगा ने वर्ल्ड कप इतिहास में 22 मैचों में हिस्सा लिया है, जिसकी 21 पारियों में उन्होंने 21.11 की औसत से 43 विकेट चटकाए हैं। लसिथ मलिंगा का वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/38 है।
#9. शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)- 35 वर्ष 307 दिन:
09 जुलाई 1983 को जन्मे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श वर्ल्ड कप 2019 के बीच में ही 36 वर्ष के हो जाएंगे। उनकी टीम का नेतृत्व आरोन फिंच कर रहे हैं। शॉन मार्श ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में कुल 71 मैच खेले हैं जिसकी 17 पारियों में उन्होंने 41.62 की औसत से 2747 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। शॉन मार्श ने पहला वनडे शतक अपने 5वें मैच में भारत के खिलाफ लगाया था। साल 2018 का सीजन शॉन मार्श के लिए अच्छा बीता है। उन्होंने साल 2018 में 18 मैचों में 53.18 की औसत से 851 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक और 4 शतक शामिल रहा। वर्ल्ड कप में शॉन मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
#8.डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)- 35 वर्ष 319 दिन:
27 जून 1983 को जन्में डेल स्टेन भी वर्ल्ड कप के बीच में ही 36 वर्ष के हो जाएंगे। डेल स्टेन विश्व के खतरनाक गेंदबाजों में शुमार हैं। वे दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में 124 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.95 की औसत से 196 विकेट चटकाए हैं। वनडे करियर में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (6/39) पाकिस्तान के खिलाफ किया था।
डेल स्टेन ने वर्ल्ड कप में कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.39 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं। डेल स्टेन की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत वर्ल्ड कप 2015 में दक्षिण अफ्रीका टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। स्टेन ने वर्ल्ड कप 2011 में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (5/50) किया था।
#7. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)- 36 वर्ष 42 दिन:
दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला अपने वनडे करियर में कुल 174 मैच खेले हैं, जिसकी 171 पारियों में उन्होंने 7910 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 639 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 3 शतक शामिल है। उन्होंने वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन (159) आयरलैंड के खिलाफ किया था। दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई फाफ डू प्लेसी कर रहे हैं
#6. जीवन मेंडिस (श्रीलंका)- 36 वर्ष 117 दिन:
श्रीलंकाई स्पिनर जीवन मेंडिस ने अपने वनडे करियर में कुल 46 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 40.40 की औसत से कुल 28 विकेट चटकाए हैं। वनडे क्रिकेट करियर में वे एक बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड पा चुके हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (3/15) न्यूजीलैंड के खिलाफ किया है।
जीवन मेंडिस को उनके शानदार स्पिन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका की वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। जीवन मेंडिस ने वर्ल्ड कप में 2 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9.0 की औसत से 2 विकेट चटकाए हैं।
#5. शोएब मलिक (पाकिस्तान)- 37 वर्ष 100 दिन:
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 282 मैच खेले हैं, जिसकी 252 पारियों में उन्होंने 35.12 की औसत से 7481 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन (149) भारत के खिलाफ रहा है। इसके अलावा उन्होंने 39.17 की औसत से 156 विकेट भी चटकाए हैं।
शोएब मलिक ने वर्ल्ड कप में मात्र 3 मैचों में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने 30.66 की औसत से 92 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन (69) वेस्टइंडीज के खिलाफ रहा है। इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 1 विकेट भी चटकाया है।
#4. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)- 37 वर्ष 399 दिन:
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2011 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था जबकि इसके अलावा उनकी अगुवाई में ही वर्ल्ड कप 2015 में भारतीय टीम लगातार 6 मैचों में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंची थी।
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में कुल 341 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है जिसकी 289 पारियों में 50.51 की औसत से उन्होंने 10500 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 71 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन (183*) श्रीलंका के खिलाफ किया है।
धोनी वर्ल्ड कप में कुल 20 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। जिसकी 17 मैचों में 42.25 की औसत से 507 रन बना चुके हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 91 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी। यही वर्ल्ड कप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
#3. मोहम्मद हफीज़ (पाकिस्तान)- 38 वर्ष 207 दिन:
पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अपने वनडे करियर में कुल 208 मैच खेले हैं जिसकी 206 पारियों में उन्होंने 32.99 की औसत से 6302 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक और 36 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 37.50 की औसत से 137 विकेट भी चटकाए हैं।
मोहम्मद हफीज़ वर्ल्ड कप के 10 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं जिसमें उन्होंने 25.55 की औसत से 230 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 22.55 की ओर से 11 विकेट भी चटकाए हैं।
मोहम्मद हफीज़ अभी अस्वस्थ हैं अगर वे स्वस्थ रहते हैं तो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहेंगे अन्यथा किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा।
#2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 39 वर्ष 233 दिन:
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल वेस्टइंडीज की ओर से अपना 5वां एवं आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 289 वनडे मैचों की 283 पारियों में 38.16 की औसत से 10151 बनाए हैं जिसमें 25 शतक और 51 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 35.43 की औसत से 165 विकेट भी चटकाए हैं।
क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप के 26 मैचों में 37.76 की औसत से 944 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 40.85 की औसत से 14 विकेट भी चटकाए हैं।
#1. इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)- 40 वर्ष 46 दिन:
दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर इस साल अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 98 वनडे मैचों की 96 पारियों में 24.1 की औसत से 162 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 का रहा है।
इमरान ताहिर ने वर्ल्ड कप में 13 मैचों 16.31 की औसत से 29 विकेट चटकाए हैं जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/45 का है। इमरान ताहिर तीसरी बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं।