वर्ल्ड कप के 12वें संस्करण का आगाज़ 29 मई से होगा जिसकी मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में विश्व की शीर्ष 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी। शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में खेलने वाले 13 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र 35 वर्ष से अधिक हैं जबकि एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी उम्र 40 वर्ष से अधिक हैं। वर्ल्ड कप 2015 में कुल 17 खिलाड़ी 35 वर्ष से अधिक उम्र के थे और 3 खिलाड़ी 40 वर्ष से अधिक थे जबकि वर्ल्ड कप 2011 में 13 खिलाड़ी 35 वर्ष से अधिक उम्र के थे।
आज हम बात करने जा रहे हैं शीर्ष 11 उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जो इस साल का वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।
#11. मशरफे मोर्तज़ा (बांग्लादेश)- 35 वर्ष 219 दिन:
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एकदिवसीय प्रारूप के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उन्होंने अपने 18 साल के क्रिकेट करियर में कुल 206 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 262 विकेट चटकाए हैं। मशरफे मोर्तज़ा साल 2006 में कुल 49 विकेट चटकाकर वनडे क्रिकेट में विश्व के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उनके नेतृत्व में बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो बार एशिया कप का फाइनल खेल चुकी है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
मशरफे मोर्तज़ा ने वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.05 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/38) 2007 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ था। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 13 पारियों में 15.0 की औसत से 165 रन भी बनाए हैं।
#10. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)- 35 वर्ष 219 दिन:
श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस साल अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। जिनके टीम का नेतृत्व दिमुथ करुणारत्ने कर रहे हैं। लसिथ मलिंगा ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 218 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.03 की औसत से 322 रन बनाए हैं।
लसिथ मलिंगा ने वर्ल्ड कप इतिहास में 22 मैचों में हिस्सा लिया है, जिसकी 21 पारियों में उन्होंने 21.11 की औसत से 43 विकेट चटकाए हैं। लसिथ मलिंगा का वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/38 है।