#9. शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)- 35 वर्ष 307 दिन:
09 जुलाई 1983 को जन्मे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श वर्ल्ड कप 2019 के बीच में ही 36 वर्ष के हो जाएंगे। उनकी टीम का नेतृत्व आरोन फिंच कर रहे हैं। शॉन मार्श ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में कुल 71 मैच खेले हैं जिसकी 17 पारियों में उन्होंने 41.62 की औसत से 2747 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। शॉन मार्श ने पहला वनडे शतक अपने 5वें मैच में भारत के खिलाफ लगाया था। साल 2018 का सीजन शॉन मार्श के लिए अच्छा बीता है। उन्होंने साल 2018 में 18 मैचों में 53.18 की औसत से 851 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक और 4 शतक शामिल रहा। वर्ल्ड कप में शॉन मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
#8.डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)- 35 वर्ष 319 दिन:
27 जून 1983 को जन्में डेल स्टेन भी वर्ल्ड कप के बीच में ही 36 वर्ष के हो जाएंगे। डेल स्टेन विश्व के खतरनाक गेंदबाजों में शुमार हैं। वे दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में 124 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25.95 की औसत से 196 विकेट चटकाए हैं। वनडे करियर में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (6/39) पाकिस्तान के खिलाफ किया था।
डेल स्टेन ने वर्ल्ड कप में कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.39 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं। डेल स्टेन की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत वर्ल्ड कप 2015 में दक्षिण अफ्रीका टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। स्टेन ने वर्ल्ड कप 2011 में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (5/50) किया था।
#7. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)- 36 वर्ष 42 दिन:
दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला अपने वनडे करियर में कुल 174 मैच खेले हैं, जिसकी 171 पारियों में उन्होंने 7910 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 639 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 3 शतक शामिल है। उन्होंने वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन (159) आयरलैंड के खिलाफ किया था। दक्षिण अफ्रीकी टीम की अगुवाई फाफ डू प्लेसी कर रहे हैं