वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट में खेलने वाले 11 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

Enter caption

#6. जीवन मेंडिस (श्रीलंका)- 36 वर्ष 117 दिन:

Enter caption

श्रीलंकाई स्पिनर जीवन मेंडिस ने अपने वनडे करियर में कुल 46 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 40.40 की औसत से कुल 28 विकेट चटकाए हैं। वनडे क्रिकेट करियर में वे एक बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड पा चुके हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (3/15) न्यूजीलैंड के खिलाफ किया है।

जीवन मेंडिस को उनके शानदार स्पिन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका की वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। जीवन मेंडिस ने वर्ल्ड कप में 2 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 9.0 की औसत से 2 विकेट चटकाए हैं।

#5. शोएब मलिक (पाकिस्तान)- 37 वर्ष 100 दिन:

Enter caption

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 282 मैच खेले हैं, जिसकी 252 पारियों में उन्होंने 35.12 की औसत से 7481 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन (149) भारत के खिलाफ रहा है। इसके अलावा उन्होंने 39.17 की औसत से 156 विकेट भी चटकाए हैं।

शोएब मलिक ने वर्ल्ड कप में मात्र 3 मैचों में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने 30.66 की औसत से 92 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन (69) वेस्टइंडीज के खिलाफ रहा है। इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 1 विकेट भी चटकाया है।

Quick Links