#2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 39 वर्ष 233 दिन:
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल वेस्टइंडीज की ओर से अपना 5वां एवं आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 289 वनडे मैचों की 283 पारियों में 38.16 की औसत से 10151 बनाए हैं जिसमें 25 शतक और 51 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 35.43 की औसत से 165 विकेट भी चटकाए हैं।
क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप के 26 मैचों में 37.76 की औसत से 944 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 40.85 की औसत से 14 विकेट भी चटकाए हैं।
#1. इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)- 40 वर्ष 46 दिन:
दक्षिण अफ़्रीकी दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर इस साल अपना अंतिम वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 98 वनडे मैचों की 96 पारियों में 24.1 की औसत से 162 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 का रहा है।
इमरान ताहिर ने वर्ल्ड कप में 13 मैचों 16.31 की औसत से 29 विकेट चटकाए हैं जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/45 का है। इमरान ताहिर तीसरी बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं।