#2 दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक एक ऐसा खिलाड़ी है जो पिछले 10-12 सालों से टीम में कई बार आया और गया है। दिनेश कार्तिक जिन्होंने भारतीय टीम में अपने अच्छे प्रदर्शन से कई बार वापसी की है पिछले कुछ समय से भारत के लिए फिनिशर का रोल निभा रहे हैं।
एमएस धोनी अब करियर के अंतिम दौर में हैं जहां उनसे उस प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती जैसा वह अपने करियर के शुरुआती दौर में करते थे। इस विश्व कप में कार्तिक को सात मैचों में बाहर बैठने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ जगह मिली।
ऋषभ पंत जिन्हे अब एमएस धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है और केएल राहुल भी आईपीएल में विकेटकीपिंग कर रहे हैं। ऐसे में दिनेश कार्तिक लिए अपनी जगह बचा पाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि युवा खिलाड़ी तो टीम में आ ही रहे हैं साथ ही दिनेश कार्तिक की उम्र भी अब बढ़ रही है। चयनकर्ता भविष्य को देखते हुए जरूर अब कुछ युवा खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहेंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।