विश्व कप से तुरंत पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथों अपनी ही धरती पर वनडे सीरीज में हार टीम इंडिया के लिए किसी धक्के से कम नहीं है। 2-0 से सीरीज में आगे चलने के बावजूद भी टीम इंडिया अपना विजय रथ जारी नहीं रख सकी और अंतिम तीन मुकाबले हारकर सीरीज गवां बैठी। इस सीरीज में फिर से एक बार टीम इंडिया की कमजोर कड़ी यानी की उसका मध्यक्रम का पोल पूरी तरह से खुल गया। टीम इंडिया को अपनी इस कमजोरी का हल विश्व कप से पहले निकालना ही पड़ेगा वरना बहुत देर हो जाएगी। एक समय था जब टीम इंडिया के मध्यक्रम में युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गज बल्लेबाज हुआ करते थे। उन दोनों को ही मैच जीताने में महारथ हासिल थी लेकिन वर्तमान में महेंद्र सिंह धोनी को अगर छोड़ दिया जाए तो अन्य सभी बल्लेबाजों में अनुभवहीनता साफ़ झलकती है ।
महेंद्र सिंह धोनी को विश्व का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर कहा जाता है और उन्होंने अनगिनत बार टीम इंडिया की नैया को पार लगाने का काम किया है लेकिन अब उनमें भी बढ़ती उम्र का असर दिखने लगा है। ऐसे में मध्यक्रम में उनके मदद के लिए ऐसे बल्लेबाजों का होना भी आवश्यक है जो उनकी तरह टीम को जीत दिला सके। किसी भी टीम की बल्लेबाजी क्रम का नंबर चार, पांच और छह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसलिए आज हम आपको विश्व कप में टीम इंडिया का नंबर चार, पांच और छह क्रम कैसा हो ये बताने वाले हैं।
# विजय शंकर (नंबर 4)
हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति विजय शंकर के लिए वरदान साबित हुई। न्यजीलैंड दौरे पर उन्होंने जो दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी की उसे देखकर ऐसा लगता है की वो विपरीत परिस्थितिओं में भी टीम की नैया को पार लगा सकते हैं। इंग्लैंड की पिच और मौसम बहुत हद तक न्यूजीलैंड के समान ही रहता है। ऐसे में विजय शंकर इंग्लैंड में भी टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलु वनडे सीरीज में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। विजय शंकर तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज नजर आते हैं। उनमें ये क्षमता है की वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और टीम के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। विजय शंकर जरुरत के समय ठीक ठाक गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करके उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
# महेंद्र सिंह धोनी (नंबर 5)
विश्व में सबसे बेहतरीन फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बना चुके महेंद्र सिंह धोनी नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं। उनका प्रमुख काम टीम को जीत दिलवाना है और वर्षों से वो ऐसा करते भी आ रहे हैं। विश्व कप में धोनी के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है की वो फिर से एक बार टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में मदद करें।
उनको छोड़कर टीम इंडिया का मध्यक्रम अनुभवहीन है। ऐसे में उनका अंत तक क्रीज में रहना बहुत जरुरी है। जब भी वो अंत तक बल्लेबाजी करते हैं तो टीम इंडिया की जीतने की संभावना काफी बढ़ जाती है। धोनी ना सिर्फ बतौर बल्लेबाज बल्कि एक सलाहकार के तौर पर भी कप्तान कोहली की काफी मदद करते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा वो खेल के बीच-बीच में अपने गेंदबाजों को भी विकेट के पीछे से सलाह देते हुए नजर आते हैं।
# केदार जाधव (नंबर 6)
टीम इंडिया के सबसे उपयोगी ऑल-राउंडर में से एक केदार जाधव नंबर छह पर बल्लेबाजी करने के लिए सबसे उत्तम विकल्प हैं। छोटे कद के जाधव ने इस नंबर पर कई बार मैच जीताऊ पारियां खेली हैं। साल दर साल उनकी बल्लेबाजी में काफी निखार आ रहा है। अब वो पहले की तुलना में ज्यादा जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। इस विश्व कप में उन्हें टीम इंडिया के मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी होगी और उनके पिछले प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है की वो इस जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभाएंगे। उनकी ख़ास बात ये है की वो तेज गति से भी रन बना सकते हैं।
बल्ले के साथ ही साथ वो गेंद से भी कमाल करते हैं। उनके असाधारण गेंदबाजी एक्शन के कारण उनकी गेंदें काफी नीची रहती है जिसे खेलना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन रहता है। इसके साथ ही साथ वो विपक्षी बल्लेबाजों की साझेदारियों को तोड़ने में काफी माहिर माने जाते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।