# केदार जाधव (नंबर 6)
टीम इंडिया के सबसे उपयोगी ऑल-राउंडर में से एक केदार जाधव नंबर छह पर बल्लेबाजी करने के लिए सबसे उत्तम विकल्प हैं। छोटे कद के जाधव ने इस नंबर पर कई बार मैच जीताऊ पारियां खेली हैं। साल दर साल उनकी बल्लेबाजी में काफी निखार आ रहा है। अब वो पहले की तुलना में ज्यादा जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। इस विश्व कप में उन्हें टीम इंडिया के मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी होगी और उनके पिछले प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है की वो इस जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभाएंगे। उनकी ख़ास बात ये है की वो तेज गति से भी रन बना सकते हैं।
बल्ले के साथ ही साथ वो गेंद से भी कमाल करते हैं। उनके असाधारण गेंदबाजी एक्शन के कारण उनकी गेंदें काफी नीची रहती है जिसे खेलना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन रहता है। इसके साथ ही साथ वो विपक्षी बल्लेबाजों की साझेदारियों को तोड़ने में काफी माहिर माने जाते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।