#2 मार्कस स्टइनिस
ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल आलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को उनके पूर्व के प्रदर्शन के आधार पर ही विश्वकप टीम में जगह दी गई थी और यह आशा की जा रही थी कि वह ग्लेन मैक्सवेल के साथ एक बेहतरीन फिनिशर के रूप में टीम में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उनके सेलेक्शन के आधार पर ही एक गेंदबाज और बल्लेबाज की कमी को पूरा किया गया था लेकिन उनका प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक रहा है।
यह भी पढ़ें : दूसरे देश में जन्मे 5 खिलाड़ी जो इस वक्त इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं
भारत के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट होने और वेस्टइंडीज के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बाद अब यह बात सामने आ रही है कि जल्द ही उनकी जगह टीम में एक बल्लेबाज विशेषज्ञ या फिर गेंदबाज विशेषज्ञ को शामिल किया जा सकता है। यही नहीं इसके जरिए स्टोइनिस पर भी दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।