कुलदीप यादव
एकदिवसीय क्रिकेट की विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज यह चाइनामैन गेंदबाज इंग्लैंड की पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जैसे तरस रहा है। हालाँकि कुलदीप यादव ने इंग्लैंड में अधिक संख्या में मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अभी तक खेले मैचों में उन्होंने सोलह की बेहतरीन औसत से विकेट चटकाए हैं।
कुलदीप यादव का एकदिवसीय क्रिकेट डेब्यू जून 2017 में हुआ था। कुलदीप यादव न केवल एक प्रतिभा के धनी गेंदबाज हैं बल्कि जरुरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इंग्लिश पिचों पर केवल भारत को ही नहीं, सभी टीमों को बल्लेबाजी में गहराई की सख्त जरुरत पड़ने वाली है। कुलदीप यादव के बल्लेबाजी कर सकने की क्षमता भारत को बल्लेबाजी में भी मजबूती प्रदान कर रही है। कुलदीप यादव हमेशा से अपनी टीम को ब्रेकथ्रू दिलाने का काम करते आये हैं। मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाने की क्षमता के कारण ही वो भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं।