वर्ल्ड कप 2019: तीन भारतीय खिलाड़ी जो इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलेंगे

Enter caption

कुलदीप यादव

kuldeep yadav world cup 2019

एकदिवसीय क्रिकेट की विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज यह चाइनामैन गेंदबाज इंग्लैंड की पिचों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जैसे तरस रहा है। हालाँकि कुलदीप यादव ने इंग्लैंड में अधिक संख्या में मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अभी तक खेले मैचों में उन्होंने सोलह की बेहतरीन औसत से विकेट चटकाए हैं।

कुलदीप यादव का एकदिवसीय क्रिकेट डेब्यू जून 2017 में हुआ था। कुलदीप यादव न केवल एक प्रतिभा के धनी गेंदबाज हैं बल्कि जरुरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इंग्लिश पिचों पर केवल भारत को ही नहीं, सभी टीमों को बल्लेबाजी में गहराई की सख्त जरुरत पड़ने वाली है। कुलदीप यादव के बल्लेबाजी कर सकने की क्षमता भारत को बल्लेबाजी में भी मजबूती प्रदान कर रही है। कुलदीप यादव हमेशा से अपनी टीम को ब्रेकथ्रू दिलाने का काम करते आये हैं। मिडिल ओवर्स में विकेट चटकाने की क्षमता के कारण ही वो भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma