केएल राहुल
2018 सत्र लोकेश राहुल के छोटे से करियर सबसे बेकार साल रहा है। हालाँकि केएल राहुल ने बीते वर्ष कुछ ख़ास एकदिवसीय मैच तो नहीं लेकिन टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखी गयी। इसी कारण काफी समय तक उन्हें आलोचनाओं ने घेरे रखा।
परन्तु जिस तरह उन्होंने अपने 2019, यानी नए सत्र की शुरुआत की है, उससे उन्होंने भारतीय फैन्स का दिल एक बार फिर जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैचों में लगातार अच्छी पारियां खेल उन्होंने दर्शाया कि उन्हें बैकअप प्लान के रूप में देखने में कोई बुराई नहीं है।
केएल राहुल टी20 क्रिकेट के इतिहास के उन तीन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर शतक जड़ा है। अब बारी है एकदिवसीय क्रिकेट में अपना जौहर दिखाने की। संभव ही केएल राहुल को यदि एक भी मौका मिलता है तो वो उसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।