#2 आंद्रे रसेल
इस खिलाड़ी की जितनी तारीफ की जाए, कम ही होगी। 2019 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने शानदार प्रदर्शन किया था और अकेले दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई थी। रसेल के पास इतनी पावर है कि वह बड़े-बड़े छक्के खड़े-खड़े ही मार सकते हैं और गेंदबाजी में भी आंद्रे रसेल कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं, जिसका नजारा उन्होंने आईपीएल के 12वें सीजन मेें पेश किया था।
उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में केकेआर के लिए 204.81 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए थे और 11 विकेट भी चटकाए थे। उनके इन रनों में कुल 52 छक्के शामिल थे। रसेल ने जिस तरह का प्रदर्शन आईपीएल में किया था, अगर वह ऐसा ही प्रदर्शन वेस्टइंडीज की ओर से विश्वकप में भी करते हैं, तो इसमें कोई शक नहीं कि उनसे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब कोई अन्य खिलाड़ी छीन सके।