#1 अंबाती रायडू
2013 में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले अंबाती रायडू ने भारत के लिए ज़्यादातर मैचों में नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी की थी। एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ होम सीरीज़ में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें नंबर 4 पर खेलने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था।
यहां तक कि वनडे और वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाने के लिए पिछले साल रायडू ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड दौरे पर रायडू के बल्ले से 7 मैचों में केवल 214 रन निकले और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ मे वह 3 मैचों में केवल 33 रन ही बना सके।
टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स ने विजय शंकर को 4 नंबर के लिए चुना और रायडू की अनदेखी कर दी। यहां तक सब ठीक था, लेकिन धवन के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत और शंकर के चोटिल होने के बाद मयंक को बुलाना रायडू को काफी बुरा लगा और उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।