#2 रविंद्र जडेजा या अन्य दो कलाई स्पिनर ?
भारतीय टीम दो बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों के साथ ही टूर्नामेंट में उतरना चाहेगा। ऐसे में अगर देखा जाए, तो भारत के सामने यह सवाल जरूर खड़ा होगा कि वह किसे टीम में शामिल करता है। क्योंकि भारतीय टीम अगर रविंद्र जडेजा के साथ जाती है, तो वह नंबर 8 पर आते हुए बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और साथ ही बेहतरीन फील्डिंग का नजारा भी पेश कर सकते हैं।
जबकि उनकी जगह अगर कलाई स्पिनर कुलदीप यादव या फिर युजवेंद्र चहल को लिया जाता है, तो यह गेंदबाज केवल बल्लेबाजों को ही परेशान कर सकते हैं और रन की रफ्तार कम कर सकते हैं। जबकि जडेजा विकेट लेने के साथ-साथ रन भी बना सकते हैं और क्षेत्ररक्षण में भी कमाल कर सकते हैं। ऐसे में अगर तीनों ही खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म को देखें तो लगता है कि टीम कुलदीप यादव को शायद बाहर बैठा सकती है।