# 1 उमेश यादव
इस सूची में सबसे अंतिम नाम अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव का आता हैं। उमेश यादव भी विश्व कप के लिए चौथे तेज गेंदबाज की परेशानी को दूर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 75 एकदिवसीय मुकाबलों में 106 विकेट लेने वाले उमेश यादव इंग्लैंड और वेल्स में टीम इंडिया के कारगर सिद्ध हो सकते हैं।
मौजूदा समय में उमेश यादव ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भी किया हैं और इस बात को भूलना नहीं होगा कि साल 2015 के एकदिवसीय विश्व कप में उमेश यादव भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 2015 के विश्व कप में उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैदानों पर 8 मैचों में कुल 18 विकेट अपने नाम किये थे।
इंग्लैंड और वेल्स के मैदानों पर भी उमेश यादव ने कुल 10 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 11 विकेट लेने में भी कामयाब हुए हैं। मौजूदा आईपीएल में उमेश यादव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं।