# पाकिस्तान- 5 ऑलराउंडर:
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व सरफराज अहमद कर रहे हैं। सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 2017 में इंग्लैंड में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। पाकिस्तानी टीम में 5 शानदार ऑलराउंडर शामिल हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। इस टीम में सबसे कम अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान हैं जिन्होंने 34 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज़, इमाद वसीम और हैरिस सोहेल भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं।
#श्रीलंका- 6 ऑलराउंडर:
दिमुथ करुणारत्ने की अगुवाई वाली श्रीलंका की टीम 6 ऑलराउंडरों के साथ वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही है। वर्ल्ड कप 2015 के बाद से श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है। लेकिन इस वर्ल्ड कप में वे एक बार फिर अपना दम-खम दिखाने को तैयार हैं। इस टीम में पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उडाना, जीवन मेंडिस और मिलिंदा श्रीवर्धना ऑलराउंडर के तौर पर शामिल हैं।