#4. आंद्रे रसेल, वेस्ट इंडीज
वेस्टइंडीज ने 'डार्क हॉर्सेज' के रूप में इस विश्व कप में प्रवेश किया था। पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की थी। जमैका में जन्मे ऑल-राउंडर आंद्रे रसेल के कंधों पर 'मेन इन मरून' की ज़िम्मेदारी थी।
रसेल, जो आईपीएल 12 में 'मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर' थे, इस विश्व कप में फिटनेस से जूझते रहे और घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट के बीच में ही बाहर हो गए। 'द्रे रस' ने आईपीएल 2019 में केकेआर की बल्लेबाजी का भार अपने कंधों पर उठाया था और अनगिनत मौकों पर अपनी टीम को मुसीबत से निकाला था। लेकिन, विश्व कप में 12 की साधारण औसत के साथ उन्होंने सिर्फ 21 रन बनाये।
भले ही रसेल ने बल्ले के साथ संघर्ष किया, लेकिन उनका गेंद के साथ प्रदर्शन ठीक-ठाक था। 21 से भी कम की औसत और 6 से भी कम की इकॉनमी के साथ रसेल ने 4 मैचों में 5 विकेट झटके