#2 ट्रेंट बोल्ट
न्यूज़ीलैंड की टीम अब तक विश्व कप नहीं जीत पायी है। उनका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2015 में रहा ,जहां उन्हें खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार कीवी टीम नया इतिहास लिखना चाहेगी। टीम के तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट के कंधों पर रहेगी।
बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का पिछले विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। उन्होंने 2015 के विश्व कप में 9 मैच खेले थे, जिसमें 22 विकेट अपने नाम किये थे। उन्होंने ये विकेट 16.86 की शानदार औसत से लिये थे। इसके अलावा बोल्ट टीम के सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 85 ओवर गेंदबाजी की और 4.36 के इकॉनमी रेट से 371 रन खर्च किये थे।
ट्रेंट बोल्ट ने अब तक 79 मैचों में न्यूज़ीलैंड की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 24.71 की औसत से 147 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं।