#3 कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप में अब तक 'चोकर्स' रही है। इतिहास गवाह है कि प्रोटियाज टीम कभी फाइनल में नहीं पहुँची है। इस बार भी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास कगिसो रबाडा जैसा प्रतिभाशाली गेंदबाज है, जिनके प्रदर्शन पर अफ्रीकी टीम काफी निर्भर करेगी।
दायें हाथ के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 12 मैचों में 25 विकेट लिए हैं। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही दिल्ली की टीम इस बार प्लेऑफ में पहुँचने में सफल रही है।
रबाडा ने अब तक 66 मैचों में दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 26.42 की औसत से 106 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं।
Edited by सावन गुप्ता