#4 मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया की टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। उन्होंने सर्वाधिक पांच बार विश्व कप जीता है। इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को टीम से काफी उम्मीदें हैं। टीम के पास मिचेल स्टार्क जैसा गेंदबाज है, जिन पर इस बार काफी जिम्मेदारी रहने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हैं। उनकी गेंदबाजी में आक्रामकता देखने को मिलती है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज के पास अनुभव की भी कमी नहीं है। उन्होंने पिछले विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की थी ।
मिचेल स्टार्क का चोटों से गहरा रिश्ता रहा है। इस समय भी स्टार्क पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर नहीं हैं। उन्होंने अब तक 75 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 21.44 की औसत से 145 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन पर 6 विकेट रहा है।