#5 मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान की टीम अच्छे तेज गेंदबाजों के लिए विश्व भर में जानी जाती है। वकार यूनुस, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज पाकिस्तान ने दिये हैं। अब इसी परम्परा को मोहम्मद आमिर आगे बढ़ा रहे हैं।
बायें हाथ के तेज गेंदबाज आमिर अपनी स्विंग और गति के लिये जाने जाते हैं। हालांकि उनकी वर्तमान फॉर्म उनके साथ नहीं है लेकिन उनका अनुभव निश्चित ही टीम के काम आने वाला है। आमिर का चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 3 मैचों में 30 की औसत से 5 विकेट लिये थे।
मोहम्मद आमिर ने अब तक 51 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 की औसत से विकेट 60 लिये हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।