# 4 लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड):
28 वर्षीय इस गेंदबाज ने अपनी तेज गति और सटीकता से इस टूर्नामेंट में सनसनी पैदा की और ट्रेंट बोल्ट और मैट हैनरी के साथ न्यूजीलैंड के लिए घातक तिकड़ी बनाई। फर्ग्युसन ने इस टूर्नामेंट में 5 से भी कम इकॉनमी रेट से शानदार गेंदबाजी कर 21 विकेट चटकाए। तेज रफ्तार और सही लाइन लेंथ के चलते मिडिल ओवरों में वो न्यूजीलैंड की टीम का प्रमुख हथियार बन गये। उन्होंने अन्दर आती हुई घातक बाउंसर से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। इस टूर्नामेंट में वो 152 किलोमीटर प्रति घंटे की गति को हासिल करने में सफल रहे।
# 3 जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड):
जोफ्रा आर्चर 11 मैचों में 20 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर रहे। विश्व कप का ख़िताब जीतने वाली इंग्लैंड टीम के लिए वो गेंदबाजी में प्रमुख हथियार बने, यही वजह रही कि उन्हें वर्ल्ड कप फाइनल के सुपर ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला। उन्होंने नई गेंद के साथ और डेथ ओवर में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कई मौकों पर 150+ की गति से गेंदबाजी की, वहीं उनकी सबसे तेज गेंद 154 किलोमीटर प्रतिघंटे की रही।