#4 मोहम्मद सिराज-
मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। मोहम्मद सिराज को अभी तक सिर्फ एक अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलने का मौका दिया गया है। लेकिन इन्होंने आईपीएल में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। आईपीएल में मोहम्मद सिराज ने सबसे तेज गेंद 149.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी, जिससे स्पष्ट है कि यह आसानी से 145 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति में गेंदबाजी कर सकते हैं।
आईपीएल में मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं।
#3 हार्दिक पांड्या-
हार्दिक पांड्या जितनी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं उतनी ही अच्छी उनकी गेंदबाजी भी है। हार्दिक पांड्या दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए 42 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में हार्दिक पांड्या को 42 विकेट मिले। साधारण रूप में हार्दिक पांड्या की बॉलिंग करने की रफ्तार 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहती है, किंतु आवश्यकता पड़ने पर वह 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदबाजी भी कर सकते हैं।