# उमेश यादव
उमेश यादव वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज होंगे, क्योंकि उमेश यादव की गेंदबाजी में रफ्तार के साथ-साथ अच्छा नियंत्रण भी है। उमेश यादव ने जब भारतीय टीम में डेब्यू किया था, तो शुरुआत में उनके पास गेंदबाजी में सिर्फ रफ्तार ही थी। इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया और अब उनका नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में गिना जाता है। 2012 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित त्रिकोणी सीरीज़ में उमेश यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 152.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।
उमेश यादव भारत के लिए 75 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 106 विकेट लिए हैं। इनकी बाॅलिंग इकोनॉमी 6.0़1 रन प्रति ओवर है।
# जसप्रीत बुमराह
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में 'तुरूप के इक्के' साबित हो सकते हैं। इसका कारण उनके अन्य गेंदबाजों से अलग स्टाइल से बॉल फेंकना और उनकी बोलिंग की रफ्तार है। आमतौर पर जसप्रीत बुमराह 140 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। किंतु 7 दिसंबर को एडिलेड में हुए भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक गेंद 153.25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से की थी। जिससे यह स्पष्ट है कि जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी कर सकते हैं।
तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए काफी किफायती भी रहे हैं इन्होंने 44 वनडे मुकाबलों में 78 विकेट लिए एवं की बोलिंग इकॉनमी मात्र 4.44 रन प्रति ओवर है।